मुख्यमंत्री के हाथों हुआ उषा टंडन का सम्मान

O मुख्यमंत्री के हाथों मिला रोजगार उन्मुखी कार्य के लिए प्रतिभा सम्मान 2023

O गीता कोचिंग को मिला मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023

ममतामयी मिनीमाता जी की 51 वी पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक भवन रायपुर में गुरुघासीदास साहित्य एवम संस्कृति अकादमी , राजश्री सदभावना समिति एवम समस्त सतनामी समाज के तत्वाधान में मिनिमाता स्मृति दिवस एवम प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डा शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवम श्रम मंत्री के द्वारा की गई l विशिष्ठ अतिथि के रुप में श्रीमती शकुन डहरिया संरक्षक एवम अध्यक्ष राजश्री सदभावना समिति, मा . के . पी . खांडे जी छ .ग .रा. अनु . जाति आयोग, मा. श्रीमति पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष छ . ग . रा.अनु . जाति आयोग शामिल हुए l इस अवसर पर सामाजिक,शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य क्षेत्र में महिलाओ एवम बच्चो को सम्मान किया गया l छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के हाथों शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ योगदान के लिए गीता कोचिंग मन्दिर चौक बिलासपुर की संचालक श्रीमती उषा टंडन को रोजगार उन्मुखी कार्य के लिए प्रतिभा सम्मान दिया गया l
12 अगस्त को महानदी की धारा राष्ट्रीय मासिक पत्रिका एवं हिंदी विभाग बी सी एस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर खेदूभारती ‘सत्येश ‘ के द्वारा रचित 21 पुस्तकों का विमोचन हुआ,साथ ही शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य ,कला के क्षेत्र में मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 दिया गया इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में गीता कोचिंग मंदिर चौक जरहाभाटा बिलासपुर छत्तीसगढ़ की संचालक श्रीमती उषा टंडन को राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया l 20 वर्षों से संचालित बिलासपुर शहर छत्तीसगढ़ में एक विश्वसनीय संस्थान गीता कोचिंग क्लासेस जो पीएससी व्यापम रेलवे बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है छात्र-छात्राओं के बीच में यह एक विश्वसनीय संस्था है पढ़ने की नवीन तकनीक एवं चयनित टॉपर शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य यह संस्था की उपलब्धि है इस संस्था में विगत वर्षों से अध्ययन प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राएं राज्य एवं देश की विभिन्न शासकीय सेवाओं में कार्यरत हैं छत्तीसगढ़ के युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु संस्था दृढ़ संकल्पित है , अनुभवी शिक्षक शैलेश चंद्र, दलगंजन सिंह, डॉक्टर धर्मेंद्र ,डॉक्टर के के श्रीवास्तव आदि लोगों का समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त होता है, विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयनित अधिकारियों एवं कुशल मार्ग दर्शकों का छात्र-छात्राओं में छात्र एवं छात्रों के लिए होस्टल एवं लाइब्रेरी के सुविधा से पूर्ण है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *