ChhattisgarhMUNGELITaza Khabar

मुंगेली : नव पदस्थ एसपी के सख्त तेवर…सट्टा एवं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी ..3 सटोरियो समेत खाईवाल व 7 शराब कोचिया गिरफ्तार

मुंगेली .जिले में चल रहे अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर तत्काल अंकुश लगाने हेतु जिले में नव पदस्य पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देश पर तथा अति०पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस० एस० आर० घृतलहरे के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली व साइबर सेल टीम मुंगेली एवं अन्य थाना द्वारा दिनांक 30.09.2024 को विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से मोबाईल के जरिये सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खिलाने वाले एवं अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध बढ़ी कार्यवाही की गयी जिनमे क्रमश

 

1. थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 370/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 आरोपी रवि शकर जोशी पिता छजेन्द्र जोशी उम्र 34 वर्ष निवासी संगवाकापा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली से नगदी रकम 3500 रूपये एवं एक OPPO कपनी का एनड्राइड मोबाईल

2. थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 371/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6

आरोपी सतीष कुमार पटेल पिता धनेश कुमार पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी सुरदा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली से सट्टा पट्टी, एक नग entel कंपनी कीपेड मोबाईल एवं नगदी रकम 600 रुपये

3. थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 373/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 आरोपी गजेन्द्र सिंह पिता स्व. शिवबिहारी ठाकुर उम्र 32 वर्ष सा. गुरुवाईन डबरी थाना लालपुर से मोबाईल में सहा पट्टी, एक नग vivo कंपनी का एनराईड मोबाईल एवं नगदी रकम 100 रूपये

• थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 374/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट आरोपी दिनेश जायसवाल पिता होरीलाल उम्र 42 साल साकिन मल्हापारा शंकर वार्ड मुंगेली से स्कूटी एक्टीवा क्रमांक CG 28 K3910 कीमती 20000 रूपये एवं 60 पाव देशी प्लेन शराब कुल 10.8 बल्क लीटर कीमती 5400 रूपये जुमला कीमती 74000 रु

5. थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 375/24 धारा 34(1) क आबकारी एक्ट के आरोपी दीपक विश्वकर्मा पिता पूनाराम विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष 10 माह निवासी पुलपारा मुंगेली से एक सफेद रंग के बोरी में 18 पाव देशी प्लेन शराब कुल 3.24 बल्क लीटर कीमती 1620 रूपये को जप्त कर किया गया।

6. चौकी डिठौरी के अपराध कमांक 0/24 धारा 34(1) क आबकारी एक्ट के आरोपी शिवदयाल मिरी पिता उमेद निरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मनकी के कब्जे से 2.250 ब्लक लीटर देशी कच्ची महुआ शराब किमती 450 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

7. थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 213/24 धारा 34 (1)क आबकारी एक्ट के आरोपी ललित कारके पिता परदेशी कारके उम्र 35 वर्ष निवासी पथरिया के कब्जे से 17 नग देशी प्लेन शराब किमती 1530 रूपये

8. थाना फास्टरपुर के अपराध कमांक 78/24 धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के आरोपी राजेन्द्र बर्मन पिता धनसाय वर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी विजातराई थाना फास्टरपुर के कब्जे से 08 नग देशी प्लेन शराब किमती 720 रूपये विकी रकम 240 रूपये

9. थाना सरगांव के अपराध कमांक 145/24 धारा 34(1) क आबकारी एक्ट के आरोपी पराग कालविन पिता राबिसन कालिविन उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम बैतपुर के कब्जे से 10 नग देशी प्लेन शराब किमती 900 रूपये बिकी रकम 220 रुपये 10 थाना लालपुर के अपराध क्रमांक 184/24 धारा 34(1) क आबकारी एक्ट के आरोपी नंदकुमार भास्कर पिता मुरूवा भास्कर निवासी बोधापारा के कब्जे से 18 नग देशी प्लेन शराब किमती 1620 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है उक्त कार्यवाही जिले के समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियो के द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *