मुंगेली : जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत किया सायकल वितरण

लोरमी – जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने विकासखंड लोरमी के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल चंदली में निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत 16 छात्राओं को साइकिल वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ हुई। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र- छात्राएं देश के भविष्य हैं छत्तीसगढ़ सरकार छात्र-छात्राओं और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।

इस दौरान प्राचार्य श्रीमती सरिता तिवारी, कांग्रेस अजा ब्लाक अध्यक्ष कमलेश्वर जोशी, शाला विकास समिति अध्यक्ष महेंद्र यादव, नागेश गुप्ता, बेदराम साहू, संजय वैष्णव, कैलाश साहू, रणजीत यादव, टूम्मन श्रीवास, राजा खूँटे, पुष्पा खूँटे, घनश्याम चक्रधारी, केशरी लाल यादव, जगन्नाथ काठले, अखिलेश साहू, रिंकु केशरवानी, घनश्याम देवांगन, चैतराम बंजारा, सरिता राजपूत सहित शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *