Chhattisgarhछत्तीसगढ

मीडिया प्रतिनिधियों और कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों को ईव्हीएम और निर्वाचन प्रक्रिया की दी गई विस्तार से जानकारी

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11 फरवरी 2025 को होने वाला नगरीय निकाय निर्वाचन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा l जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न चिन्हांकित चौक-चौराहों, वार्डों में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ईव्हीएम के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बारीकी से जानकारी दी जा रही है l इसी क्रम में आज नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों और कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू और मास्टर ट्रेनर श्री जागेश्वर सिंह द्वारा ईव्हीएम से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू द्वारा जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों से भी मतदाताओं को ईव्हीएम से मतदान करने तथा अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए जागरूक करने की अपील की गई।

कार्यशाला में निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू और मास्टर ट्रेनर श्री जागेश्वर सिंह ने ई.व्ही.एम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकायों में चुनाव के लिए ई.व्ही.एम के ऊपर के हिस्से में सफेद लेबल पर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों का नाम अंकित होगा। इसी तरह पार्षद पद के लिए इसके निचले हिस्से पर गुलाबी लेबल पर पार्षद पद के प्रत्याशियों का नाम अंकित होगा। कार्यशाला में बताया गया कि मतदाता को ई.व्ही.एम. पर अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए अलग-अलग बटन दबाकर मतदान करना होगा। कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके शंकाओं का समाधान किया गया एवं निर्वाचन प्रकिया के बारे में मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को मतदान होगा। साथ ही मतगणना एवम् निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि, कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी तथा निर्वाचन कार्यालय के सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button