मिलिए चित्रकार हाथी से, सूंड से पेंटिंग बनाकर यूज़र्स का दिल जीत रहा है, 70 लाख लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर यूं तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो हैरान कर देते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर विश्वास ही नहीं होता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हाथी कावीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपनी सूंड की मदद से चित्रकारी कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको लगेगा कि कोई पेंटर ड्राइंग बना रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स काफी हैरान हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हाथी को दिखाया गया है, जो एक पेंटिंग बना रहा है. पेंटिंग में हाथी खुद अपनी तस्वीर बना रहा है. ऐसे में पेंटिंग बनाते हुए इस वीडियो को देखने के बाद आपके रियक्शन काफी क्यूट वाले होने वाले हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को ट्विटर पर DailyLoud नाम के ट्विटर यूज़र द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को 70 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुका है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही प्यारा हाथी है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- चित्रकार हाथी की पेंटिंग कमाल की है. बहुत ही सुंदर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *