मियामी की सड़कों पर घूमता दिखा 10 फुट का एलियन, देखते ही मची भगदड़, वायरल हुआ VIDEO
इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक शॉपिंग मॉल के बाहर 10 फुट का एलियन देखा गया है, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि, एलियन के होने की बात सुनकर लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लोग मियामी के शॉपिंग मॉल के बाहर एलियन देखे जाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इस दावे की हकीकत कुछ और ही है. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.
क्या बीच सड़क पर घूम रहा था एलियन
सोशल मीडिया पर बीते एक हफ्ते से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, मौके पर पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शॉपिंग मॉल के बाहर जमा हुई भीड़ के पीछे की वजह दो गुटों के बीच की लड़ाई बताई जा रही है. अब इसी वीडियो को एलियन वीडियो के रूप में इंटरनेट पर पेश किया जा रहा है.
Miami mall incident
Just people walking around
Not the aliens pic.twitter.com/l3QOmQIhvf— Zuculo_ (@szuculo) January 5, 2024
एलियन होने का दावा
बताया जा रहा है कि, नए साल के दिन शॉपिंग मॉल में टीन एजर्स के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद देखते ही देखते ही वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस बीच घटना स्थल पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. मियामी पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे, जिसकी वजह से कई सारी गिरफ्तारियां भी हुईं. इस मामले पर पुलिस ने एनबीसी6 को बताया कि, घटनास्थल पर कोई भी एलियन नहीं देखा गया है. कहा जा रहा है कि, लोगों की भीड़ और पुलिस की मौजूदगी को लेकर अफवाहें तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फैल गईं थीं, जिसके बाद एलियन दिखने के दावे किए जाने लगे.
वायरल वीडियो का सच