AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया गया सम्मान…

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती : मितानिन ग्रामीण अंचल में आज स्वास्थ्य संरचना की नींव है जो आम जन को उनके स्वास्थ्य के प्रति न सिर्फ जागरुक करती हैं बल्कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने दिन_रात शिद्दत से लगी रहती हैं, यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने मितानिन दिवस पर मितानिनों को बधाई देते हुए कहा कि आज मितानिन ग्रामीण स्वास्थ्य जगत के लिए अपरिहार्य है जिनके बेहतरी को लेकर भी चिंतन जरुरी है।

आज मितानिन दिवस पर मितानिनों के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने केक काटकर उत्सव मनाया तथा अंचल के चिर परिचित मितानिन अनीता पटेल एवं संवरीन सिदार का मानवाधिकार संगठन की ओर से सम्मान किया गया।

इन पलों में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के मीडिया सेल के अध्यक्ष योम लहरे,उदय मधुकर, महिला सेल जिलाध्यक्ष कांता यादव, माई लाइफ ग्रुप की गीता देवांगन के साथ नगर और ग्रामीण क्षेत्र की महिला पुरुष की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *