Chhattisgarh

माहरा समाज की प्रेस वार्ता ,निगम एवं पंचायत चुनाव में जनसंख्या के आधार पर मिले पर्याप्त प्रतिनिधित्व ..

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)- बस्तर जिला माहरा समाज द्वारा आज जिला पत्रकार संघ भवन में प्रेस वार्ता आहुत की गई , जिसमें माहरा समाज के संभागीय संयोजक विनय सोना एवं पदाधिकारीयों ने समाज की प्रमुख मांगों के संदर्भ मे मीडिया बताया , और कहा कि समाज के प्रमुख मांगों के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री विधायक एवं मुख्यमंत्री को आवेदन दिया गया था , परन्तु अभी तक किसी प्रकार की सार्थक प्रतिक्रिया सरकार की ओर प्राप्त नही हुई , आज पत्रवार्ता के द्वारा आप सभी मीडिया के माध्यम से सरकार को पुनः अवगत कराने संज्ञान मे लाने की कोशिश है ताकि सरकार हमारी मांग पर विचार कर उसे अमल करे ,
समाज के संयोजक श्री सोना ने कहा कि सरकार ने हमें अनुसूचित जाति की श्रेणी में उन्हें लिया है परंतु समाज को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है , उन्होंने कहा कि निगम एवं अन्य चुनावों में उन्हें जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए , ताकि समाज का उत्थान हो ,समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिले , उन्होंने कहा कि जगदलपुर के प्रवेश द्वार को जगतु माहरा के नाम एवं धरमपुरा को धरमु माहरा के नाम पर प्रवेश द्वार लगाने की मांग की है .सदस्यों ने कहा कि आजादी के 76 ,वर्ष पूर्ण होने के बावजूद माहरा समाज आज भी उपेक्षित है ,समाज ने मांग की है सरकार द्वारा दी गई आरक्षण के प्रतिशत मे वृद्धि की जाए ,वर्तमान में 13 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है , माहरा समाज के लोग वर्षो से गॉव के कोटवार के दायित्व को संभालते आ रहे हैं लेकिन कुछ समय से राजनीतिक दबदबे के चलते अन्य समाजों को कोटवार पद पर नियुक्त किया जा रहा हैं . एक अन्य मांग माहरा समाज को 5 वीं अनुसूची के पेसा कानून की परिधि में लिया जाए ,आईये और क्या-क्या मांगे है जानते है … देखें वीडियो .
प्रेस वार्ता मे समाज के ये रहें  फूलसिंग बघेल भुवनेश्वर भारत संतोष कश्यप
अभिजीत सिंह – कन्हैया सोना –
अमल गणेश नागवंशी – दामोदर बघेल डिकेश गोपाल कैलाश बघेल सोमारू नाग एवं अन्य उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *