मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा नैला जांजगीर की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा … शीतल अध्यक्ष शिखा सचिव शेफाली कोषाध्यक्ष नियुक्त .

जांजगीर चांपा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष शाखाओं के निर्वाचन विधिवत संपन्न कराए जाते हैं इसी श्रंखला में मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा जांजगीर नैला के द्वारा भी 1 अप्रैल 2023 को सत्संग भवन में एक बैठक आहूत कर एकादशी के पावन दिन पर श्याम बाबा के भजनों के साथ नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसके तहत अध्यक्ष शीतल पालीवाल द्वारा नए सत्र के लिए अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए 1 अप्रैल को नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसके तहत संरक्षक श्रीमती पिंकी भोपाल पुरिया श्रीमती सरिता झाझरिया पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता बसईवाला उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता गर्ग श्रीमती मनीषा अग्रवाल सचिव श्रीमती शिखा अग्रवाल सहसचिव श्रीमती पूनम अग्रवाल श्रीमती पूनम अग्रवाल (जगनी )कोषाध्यक्ष श्रीमती शेफाली बंसल को चुना गया इसी क्रम में राष्ट्रीय फोरम सदस्य श्रीमती प्रियंका मोदी एवं प्रांतीय सदस्य श्रीमती सुनीता मोदी एवं श्रीमती ममता भोपालपुरिया द्वारा संयोजक के नाम की भी घोषणा की गई जिसमें कार्यक्रम प्रभारी संयोजक श्रीमती ममता मोदी जनसंपर्क संयोजक श्रीमती कल्याणी अग्रवाल नारी चेतना संयोजक श्रीमती कंचन अग्रवाल श्रीमती अंजू अग्रवाल कन्या भ्रूण संयोजक श्रीमती पूनम अग्रवाल को बनाया गया उक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता बसईवाल द्वारा मार्गदर्शन किया गया व निर्णय लिया गया कि हर ग्यारस को सत्संग भवन में मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा एवं महिला सत्संग ग्रुप के द्वारा श्याम बाबा का भजन कराया जाएगा व प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय फोरम सदस्य श्रीमती प्रियंका मोदी प्रांतीय सदस्य श्रीमती सुनीता मोदी श्रीमती ममता भोपालपुरिया श्रीमती पिंकी भोपालपुरिया श्रीमती सरिता झाझरिया श्रीमती ममता वसई वाल श्रीमती शिखा अग्रवाल श्रीमती शेफाली बंसल श्रीमती रीना गर्ग श्रीमती ममता मोदी श्रीमती बबीता गर्ग श्रीमती कंचन अग्रवाल श्रीमती अंजू अग्रवाल श्रीमती सपना झाझरिया श्रीमती कल्याणी अग्रवाल श्रीमती पूनम अग्रवाल श्रीमती पूनम अग्रवाल जगनी श्रीमती मधु शर्मा उपस्थित थे।








































