मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा योगाचार्य विजय अग्रवाल का किया गया सम्मान.

जांजगीर चांपा – मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति महिला शाखा नैला जांजगीर के संयुक्त तत्वाधान में मुंबई के प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ विजय अग्रवाल जोकि पावर योगा, थाई योगा , मेडिटेशन, किड्स योगा ,सुजोक ,रैकि ,कलर, काउंसलिंग, डाइट ,नेचुरोपैथी हाइड्रो, मसाज ,मड ,हॉलिस्टिक थेरेपी के ज्ञाता है का एक फ्री डेमो शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने आजकल के अनहेल्दी लाइफ़स्टाइल से होने वाले नुकसानों को बताया एवं बायो मैग्नेटिक थेरेपी का डेमो देकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इसमें उन्होंने पंच तत्वों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और मोबाइल या अन्य हार्मफुल रेडिएशन से बचने के लिए बायो मैग्नेटिक थेरेपी का डेमो करके दिखाया । जिसमें हमने पाया कि हमारे शरीर में मोबाइल की विकिरण जाने से हमारा शरीर कमजोर होता जाता है । पृथ्वी के मैग्नेटिक फील्ड जो कि हम अपने शरीर में पावर के रूप में यूज नहीं कर पा रहे हैं ,उसके लिए उसे किस तरह अपनी बॉडी में जगह मिले सके । बायोमैग्नेटिक से बने हेड बेल्ट , चटाई का यूज करके हमारे शरीर में मैग्नेटिक फील्ड को अब्जॉर्ब करने का तरीका बताया । मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति महिला शाखा नैला जांजगीर द्वारा डॉ विजय अग्रवाल जी का दुपट्टा , नारियल एवं मोती माला से सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम में महिला जागृति शाखा के अध्यक्ष शीतल पालीवाल सचिव शिखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष शेफाली बंसल सह सचिव पूनम अग्रवाल नन्ही मुस्कान के अध्यक्ष सुनीता मोदी मीना बंसल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।