Chhattisgarh
माननीय विधायक अटल श्रीवास्तव जी को ज्ञापन देकर भारतीय राज्य पेन्शनर महासंघ बिलासपुर शाखा ने मध्यप्रदेश शासन से छत्तीसगढ़ को धारा 49( 6) विलोपित कराने विधानसभा मे अशासकीय संकल्प पारित कराने का अनुरोध किया
बिलासपुर माननीय विधायक अटल श्रीवास्तव जी को उपरोक्त ज्ञापन देकर भारतीय राज्य पेन्शनर महासंघ बिलासपुर शाखा के अध्यक्ष श्री राकेश जैन, उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र कश्यप, संभागीय अध्यक्ष श्री दिनेश उपाध्याय, महिला विंग संभागीय अध्यक्ष श्रीमती कुन्ती राणा एवं श्रीमती रेखा श्रीवास्तव मिलकर मध्यप्रदेश शासन से छत्तीसगढ़ को धारा 49( 6) विलोपित कराने
विधानसभा मे अशासकीय संकल्प पारित कराने का अनुरोध किया गया