मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा का शुभारंभ….
कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा मुख्य बजरंग चौक स्थित मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा का शुभारंभ..
मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के साथ किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल साहू द्वारा बताया गया कि समिति का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण से जुड़ा है समाज में फैले रूढ़िवादी अंधविश्वास को मिटाने का प्रयास, आज के युवा नशे के आदि हो रहे हैं उन्हें नशा मुक्त कर स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक बनाने का प्रयास। पी वी टी जी मे शामिल कोरबा जिले के पहाड़ी कोरवा जनजाति का उत्थान करने का प्रयास उन्हें आधुनिक समाज के मुख्य धारा से जोडना, जैविक खेती से किसानों को अवगत कराना, स्वास्थ्य एवम स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना, जरूरतमंद लोगों के लिए निः शुल्क एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करना, वर्तमान में समिति द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन क्लब को गति प्रदान करना। शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष के अलावा संरक्षक श्री अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती ममता पांडेय, सचिव श्री रामनारायण चौहान, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार पाण्डेय, सदस्य श्रीमती सीमा साहू,डा. चंद्रकांता साहू, श्रीमती पुष्पा साव, हरिशंकर दिवाकर, प्रीतम बंजारे सहित भारी संख्या में सदस्य एवम श्रद्धालु उपस्थित थे।