
मां कुष्मांडा दाई सेवा समिति द्वारा नवरात्रि कराए जा रहे भव्य कार्यक्रम
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में मां कूष्मांडा दाई सेवा समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर इंदिरा स्टेडियम में ओपन डांडिया और गरबे का आयोजन किया जाता है। उसके अलावा मैदान परिसर में ही मेला लगता है,जिसमें छोटे बच्चों के लिए झूले भी लगे होते है, चटपटे व्यजनों के लिए चौपाटी भी सजी रहती है। सभी कार्यकम मां कूष्मांडा दाई के आरती के पश्चात प्रारंभ किया जाता है।
मां कूष्मांडा दाई मंदिर के बारे में बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि ये मंदिर बहुत पुराना है। टीपर मार्ग पर पहले बहुत हादसे हुआ करते थे, उनमें कई हादसे बड़े होते थे,जिसमें कोई नहीं बचता था। कई पुराने लोग बताते हैं कि नवरात्रि पर्व में यहां जलाए जाने वाले दिए की ज्योति बहुत ऊपर उठ जाती हैऔर हिलते हुवे देखे है और यहां बहुत पुराना सांप भी है जो मात्र नवरात्र में ही दिखता है, सांप मंदिर प्रांगण में घूम के चला जाता है ये बाते कुछ समिति के सदस्यों ने भी माना है जब से यहां धूम धाम से पूजा प्रारंभ हुआ है वो सांप पंचमी से नवमी के बीच आता है बताते है कि बहुत कम लोगों ने उसे देखा है और समिति के लगभग सभी सदस्यों ने देखा है वो पैरों के पास से निकल जाता है मगर किसी को नुकसान नहीं पहुंचता है।
समिति के सदस्यों जो पुराने समय से है उन्होंने बताया था कि हम लोग यह छोटे छोटे थे तब यह खेलने घूमने के नाम से यहां आते थे फिर पता नहीं कब हम बच्चों ने खुद यहां की मिट्टी को लेबल साफ सफाई करने लगे और नवरात्र में दिया भी जलते थे उस समय हब सब छोटे थे मगर वहां के रहने वाले ने बोला कि जब से यहां अच्छे से पूजा शुरू हुआ है तब से इस रास्ते में हादसे कम हो रहे है।
बात करें आयोजनों की तो मां कूष्मांडा दाई के समिति एवं नगर वासियों के सहयोग से ओपन गरबा नाइट सीजन 6 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रोजाना लगभग 200 माताएं बहने गरबा करने आती है और रोजाना संख्या बढ़ती जा रही है समिति ने तीन वर्षों से यहां नगर वासियों के लिए मेला के आयोजन, खाने पीने के लिए चौपाटी दुकानें भी लगती है और मां कूष्मांडा दाई सेवा समिति समिति के द्वारा विगत 10 – 11 वर्षों से विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन व आतिशबाजी भी की जाती है। जिसे देखने हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचते हैं।