महेंद्र कपूर जी की पुण्यतिथि पर प्रिय दर्शनी समाज सेवा समिति द्वारा उनके गाए हुए गीतों को गाकर श्रध्दाजंलि दी
बिलासपुर प्रिय दर्शनी समाज सेवा समिति द्वारा
महेंद्र कपूर जी की पुण्यतिथि की अवसर पर उनके गाए हुए गीतों को गाकर
राघवेंद्र भवन परिषर में उन्हे कलाकारो द्वारा याद किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यतिथि श्रीमती रितु शैलेश पांडे जी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य श्री रविंन्द्र सिंह ठाकुर जी विशिष्ट आतिथि
रंजीत सिंह खनुजा वीरेंद्र गहवई शिवा मुदिलयार मार्ग्रेट बेंजामिन तरु तिवारी जी उपस्थित रहे । इसी कड़ी में शहर के विभिन्न कलाकार रंगमंच के कलाकार लोक कलाकार छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम किए कलाकार बॉलीवुड छत्तीसगढ़िया फिल्म डायरेक्टर प्रोडूसर सह लेखक निर्देशक संगीतकार गीतकार लघु फिल्में डायरेक्टर सभी का श्रीफल साल मोमेंट देकर सम्मान ऋतु शैलेष पांडें जी व रविन्द्र सिंह जी के हाथो से किया गया । इसी अवसर पर कार्यक्रम संचालनकर्ता डायरेक्टर दीपक मिश्रा संरक्षक विजय दुबे अध्यक्ष आकाश दुबे एवं समिति के समस्त सदस्यगण नरेंद्र चंदेल राजा सोनी धनंजय चंद्रवंशी श्रवण कुमार यादव आदर्श विश्वकर्मा व नगर के संगीत प्रेमी काफी संख्या मे उपस्थित रहे।