
महिला से छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी शांति कुमार उम्र 30 वर्ष साकिन अमरताल थाना अकलतरा आरोपी के विरूद्ध धारा 354, 354(क) (1) (2), 509 भादवि के तहत की गई कार्यवाही महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में
जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता को आरोपी शांति कुमार निवासी अमरताल का पिछले एक सप्ताह से *गंदी गंदी ईशारा करते आ रहा था एंव आज दिनांक 23.07.23 को पीडिता के मकान स्थित फोटो कापी का दुकान मे आकर *पीडिता को गलत नजर से देखते हुए, हाथ को पकडकर खीच रहा था* की प्रार्थिया रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354 (क)(1) (2), 509 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी शांति कुमार उम्र 30 वर्ष साकिन अमरताल थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 23.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरूण सिंह, सियाराम यादव, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र ध़़ृतलहरे, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।