महिलाओं के साथ बलवा, जबरन घर घूसकर मारपीट करने एवं छेडखानी करने वाले 03 माह से फरार आरोपियों को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रकरण में पूर्व में 09 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपीगण के विरूद्ध थाना बलौदा में कई अपराधिक मामला है दर्ज आरोपियो के विरूद्ध धारा 147, 149, 323, 354, 458,509 भादवि पंजीबद्ध

जांजगीर बलौदा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.12.2022 को प्रार्थिया द्वारा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लव साण्डे एवं अन्य सभी निवासी बिरगहनी थाना बलौदा के द्वारा दिनांक 25.12.2022 को एक राय होकर रात्रि मे घर के दरवाजा कुंडी को तोडकर घर घुसकर गाय खोजने की बात को लेकर जान से मारने कि धमकी देकर अश्लील गाली गलौज कर हांथ मे रखे डण्डा पत्थर ईंट से प्रार्थिया एवं उनके घर के सदस्यों को मारपीट किये तथा प्रार्थिया को बुरी नियत से छेडखानी करने लगे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 502/22 धारा147, 149, 323, 354, 458,509 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पूर्व में 09 आरोपियों की गिरफतारी की जा चुकी है एवं उक्त आरोपीगण 03 माह से फरार थे। जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी दिलराज साण्डे उम्र 32 वर्ष , लव कुमार साण्डे उम्र 34 वर्ष एवं कुश कुमार साण्डे उम्र 34 वर्ष सभी निवासी बिरगहनी को दिनांक 27.02.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिषियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि संजय शर्मा, आर. दिलीप माथुर , चंद्रकांत कष्यप एवं उमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।