Chhattisgarh

महापौर कप , सद्भावना मैच में नगर पालिका निगम 11 ने पत्रकार 11 को हराया 

जगदलपुर । महापौर कप रात्रि कालिन क्रिकेट प्रतियोगिता सद्भावना मैच कल स्थानीय हाता मैदान में खेला गया ।  पार्षदों एवं पत्रकारों के बीच खेले गए इस सद्भावना मैच  में नगर पालिका निगम 11 के कप्तान संग्राम सिंह राणा एवं पत्रकार 11 कप्तान धर्मेंद्र महापात्र रहे,, नगर पालिका निगम ने टास जीतकर,, पहले बैटिंग लेने का फैसला किया। नगर निगम ने 10 ओवर के मैच मे 09 विकेट खोकर 54 रन बनाएं, सुरेश ने सर्वाधिक 12 गेंदो में 21 रन बनाएं वहीं कुबेर देवांगन ने 12 रन बनाए। नगर निगम के निषाद खरे ने तीन विकेट लिए । और निगम ने 02 रन से मैच जीत लिया ।मैन ऑफ़ द मैच निषाद खरे रहे। नगर निगम 11 ने विनर कप जीतकर महापौर संजय पांडे को कप प्रदान किया गया,, पत्रकार 11 के अमन ने तीन विकेट लिए। पत्रकार 11 से हीरालाल नाग ने सर्वाधिक 17 रन बनाएं। बादशाह खान ने 10 रन बनाये।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव व अध्यक्षता छत्तीसगढ़ वित्त आयोग श्रीनिवास राव मद्दी एवं जगदलपुर नगर निगम महापौर संजय पांडे एवं निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन मौजूद रहे,साथ मे निगम के सभापति/ पाषर्दगण/ पत्रकार बंधुओ सहित निगम के कर्मचारी / आयोजिन समिति मौजूद रहे।
नगर निगम से खिलाड़ियों के रूप में आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा, संग्राम सिंह राणा, शिव सोनी, लोकेश, निषाद खरे, कुबेर देवांगन, शैलेंद्र नाग शुभम यदु,, सुरेश नाग, निर्मल, राकेश रहे, पत्रकार 11 खिलाड़ियों के रूप में आकाश मिश्रा, बादशाह खान, अमन,धर्मेंद्र, हिमालय नाग, कार्तिक, मोनू,अशोक नायडू, प्रकाश, रजत, वाजिद मौजूद रहे

Related Articles