Chhattisgarh
महादेव घाट गणेश उत्सव समिति द्वारा किया गया भंडारा का आयोजन

जगदलपुर । गणेश उत्सव समिति महादेव घाट शिव मंदिर वार्ड मे आज अन्न प्रसाद महा भंडारा का आयोजन किया गया । जिसमें वार्ड सहित नगर के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
वार्ड के पार्षद एमआईसी सदस्य पी डब्लू डी सभापति निर्मल पाणीग्राही ने बताया ईश्वर की कृपा से लगातार 20 वर्षो से गणेश जी स्थापना किया जाता रहा है, प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन होता है,






