Chhattisgarh

महंगाई के बीच अब लगेंगे बिजली के झटके,बिल हुआ दुगना

सतपाल सिंह

महंगाई के बीच अब लगेंगे बिजली के झटके,बिल हुआ दुगना

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

 

छत्तीसगढ़ न्यूज

10 सितम्बर 2025 – प्रदेश में अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल का झटका लगने लगा है। 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना बंद होने से इस बार बिल दोगुना और कई लोगों का ढाई गुना तक बढ़ गया है। शासन ने 100 यूनिट छूट देने की योजना सितंबर से की है। अगस्त का बिल आने से लोगों के जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है

बात करें कोरबा जिले की तो यहां 2 लाख 15 हजार के करीब उपभोक्ता है। इसमें शहर में सबसे अधिक 1 लाख 25 हजार और ग्रामीण में करीब 1 लाख उपभोक्ता उपभोक्ता है। इसमें व्यावसायिक और घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। राज्य सरकार पहले बिजली हाफ योजना के तहत 400 यूनिट तक की खपत होने पर छूट दे रही थी। इसके तहत आधा बिल चुकाना पड़ता था। इससे अधिक खपत होने पर टैरिफ के हिसाब से बिल देना पड़ रहा था। लेकिन नियमों में बदलाव कर दिया गया है। नियम के तहत अब 100 यूनिट तक की खपत करने वालों की ही हाफ योजना का लाभ मिलेगा। जुलाई तक लोगों को हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिला। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इससे अधिक नुकसान होगा। इसका एक बड़ा कारण अधिकांश लोगों के घरों को बिजली खपत 100 यूनिट से अधिक है। पहले हर साल छूट लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी रही थी। अब सीधे तौर पर योजना के छूट के दायरे से सभी बाहर हो जाएंगे। अभी शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मीटर रीडिंग की जा रही है। इसमें ही बिल बढ़कर आ रहा है।