Trending News

मध्‍य प्रदेश के नेताजी की गोवा में कॉल-गर्ल ने की पिटाई, पढ़‍िये क्‍या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के एक नेता और उनके दो दोस्तों की गोवा में दो कालगर्ल ने जमकर पिटाई कर दी। वे कालगर्ल की सेवाएं लेने के बाद उनका पैसा चुकाए बिना ही होटल से निकलने की फिराक में थे। कालगर्ल को यह समझ आ गया। जिसके बाद कालगर्ल ने अपने पैसे लेने के लिए तीनों को घेर लिया और पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि नेता ने दलाल के माध्यम से मुंबई से दो कालगर्ल बुलाई थी। दलाल से बातचीत में तय समय से पहले कालगर्ल जाने लगीं तो नेता व उनके दोस्तों का कालगर्ल और दलाल से विवाद हुआ।

पैसे चुकाने की बारी आई तो नेता ने कॉलगर्ल्स से कहा कि उन्होंने दलाल के खाते में आनलाइन राशि ट्रांसफर की है। दलाल ने कहा, उसे राशि नहीं मिली। इसी बीच नेता होटल की ऊपरी मंजिल में किराये पर लिए एक कमरे में छुप गए थे जिन्हें कॉलगर्ल्स ने खोज कर पिटाई शुरू कर दी।

दरअसल मामले के सार्वजनिक होने से होटल की प्रतिष्ठा और नेताजी की छवि धूमिल होने की आशंका थी, जिसके चलते होटल प्रबंधन ने महिलाकों को मौके पर ही भुगतान का करवाकर मामले को रफा दफा करवा दिया और उन्हें बाहर निकाल दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि नेताजी ने महिलाओं के बिल के साथ होटल के कमरे में हुए नुकसान की भी भरपाई की है।  यह पैसा तीनों से वसूला गया है। इसके बाद तीनों को होटल प्रबंधन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *