मध्यान्ह भोजन के दौरान बड़ी लापरवाही, खाना परोसते समय गर्म दाल की गंजी में गिरने से झुलसी बच्ची…

कांकेर : मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान पहली कक्षा की छात्रा गर्म दाल से भरे बर्तन में गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई. भानुप्रतापपुर स्थित निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक शाला बांसला में सोमवार को बच्चों को मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जा रहा था. बच्चों को लाइन लगाकर भोजन परोसा जा रहा था. इसी बीच धक्का-मुक्की में पहली कक्षा की छात्रा तेजेश्वरी दाल की गंजी में गिर गई. दाल गर्म होने की वजह से बच्ची बुरी तरह से झुलस गई.

बता दें कि बच्चों को बिठाकर मध्यान्ह भोजन परोसा जाता है, लेकिन प्राथमिक शाला बांसला में में बच्चों को एकसाथ बुलाकर भोजन बांटा जाता है, जबकि स्कूल में दो-दो रसोइया है. इसके बाद भी बच्चों मध्यान्ह भोजन बिठाकर नहीं परोसा जा रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

प्रकरण पर SDM प्रतीक जैन ने बताया कि जिस प्रकार से घटना हुई है, इससे बड़ी लापरवाही का पता चल रहा है. बच्चों को मध्यान्ह भोजन देने के लिए स्कूल प्रबंधन को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है. इसके बावजूद इस तरह की घटना होने की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *