मतदान स्थल की सभी गतिविधियों को आब्जर्व करना माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका–  कलेक्टर  विजय दयाराम के.

माइक्रो ऑब्जर्वर का भूमिका में शामिल होने वाले अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विजय दयाराम के. ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में मतदान स्थल की सभी गतिविधियों को आब्जर्व करना माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका है। माइक्रो ऑब्जर्वर को दी गई जिम्मेदारी के तहत इस प्रशिक्षण में सूक्ष्म जानकारियों को समझे तथा मतदान दिवस में अपनी कार्य को शिद्दत से निर्वहन करें।शनिवार को कलेक्टर श्री विजय कृषि कालेज के ऑडिटोरियम में आयोजित माइक्रो ऑब्जर्वर का भूमिका में शामिल होने वाले अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस प्रशिक्षण में बैंक, एनएमडीसी, केंद्रीय विद्यालय, एलआईसी, डाक विभाग के लगभग 600 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ईव्हीएम और वीवीपेट मशीन की बारीकियों की जानकारी और उनके द्वारा भरे जाने वाले फार्म की भी जानकारी दिया गया ताकि पूरी प्रक्रिया से सभी वाकिफ रहें। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों को फार्म-12 भरकर देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक  प्रवीण रंजन, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी  प्रकाश सर्वे, संयुक्त कलेक्टर  सुनील शर्मा, मनोज बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *