मछुआ संघ बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद ने स्वरोजगार हेतु महिलाओं को दिए दस दस हजार की आर्थिक सहायता..शासन की स्वेच्छा अनुदान राशि से दी गई सहायता.

जगदलपुर inn24 मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद ने मां छिंद वाली महाकाली मंदिर मे वार्ड की महिलाओं को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि द्वारा स्वरोजगार हेतु दस दस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद ने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाएं राज्य में संचालित हैं जिनका लाभार्थियों को लाभ हो रहा है इसी तारतम्य में आज यहां मां छिंद काली महाकाली मंदिर के निकट के वार्ड की महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इस नाते उन्होंने स्वरोजगार के उद्देश्य से दस दस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है..
और कहा की भविष्य में भी स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
उपस्थित लोगों को कहा की वे कांग्रेस पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे राज्य के मछुआ संघ की बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं.इस मौके पर वार्ड के पार्षद एल्डरमैन हरीश साहू भी उपस्थित थे.हरीश साहू ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के लिए बेहतर और सार्थक बताया ,सरकार ग्रामीण सहित नगरी क्षेत्र के निचले तबकों का ख्याल रख रही है ,ऐसे संवेदनशील मुख्यमंत्री को हमें फिर से विजयी बनाना है..
2023 के चुनाव में भी कांग्रेस को वोट देकर जिताना है भूपेश बघेल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *