Chhattisgarh

मंत्री केदार के खिलाफ कांग्रेस का भ्रामक प्रचार का षड्यंत्र उजागर हाेगा, तब कांग्रेस मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगी – रजनीश

 

जगदलपुर । भाजपा के जिला काेषाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही ने
बस्तर के सबसे कद्दावर आदिवासी मंत्री केदार कश्यप पर लगाये जा रहे
भ्रामक आराेप पर उन्हानें कहा कि कांग्रेस काे भ्रामक प्रचार का सहारा
लेकर एक आदिवासी मंत्री काे बदनाम करने की ऐसी ओछी हरकत करना शोभा नहीं
देता है। कांग्रेस को यह अच्छी तरह से पता है, कि बस्तर में यदि कांग्रेस
को अपना जनाधार पाना है, तो बस्तर के आदिवासी समाज में गहरी पैठ रखने वाले
सर्वमान्य भाजपा के आदिवासी नेता केदार कश्यप को बदनाम करना आवश्यक है।
केदार कश्यप को बदनाम किए बिना बस्तर संभाग में कांग्रेस की दाल गलने
वाली नहीं है। कांग्रेस इससे पहले भी हमारे आदिवासी नेता केदार कश्यप काे
लेकर इस तरह के टूल-कीट का उपयाेग करती रही है, लेकिन उन्हे इसमें कभी भी
सफलता नही मिली। उन्हानें कहा कि कांग्रेस का आदिवासी मंत्री के खिलाफ यह
षड्यंत्र है। समय के साथ कांग्रेस का षड्यंत्र उजागर हाेगा तब कांग्रेस
के नेता मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।
श्री पानीग्राही ने कहा कि मुद्दा विहीन कांग्रेस के द्वारा झूठ आरोप
लगाए जाने से आरोप प्रमाणित नहीं होते हैं, आरोप लगाकर भाग जाना कांग्रेस
की फितरत है। यदि ऐसी कोई भी घटना हुई होती तो इसे छुपाया नहीं जा सकता
था, लेकिन कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगाकर आखिर क्या साबित करना चाहती है।
कांग्रेस मनगढ़़ंत कहानी बनाकर लोगों को भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया में
पहुंचाने का यह कृत्य इस बात को प्रमाणित करता है कि, कांग्रेस के बड़े
से बड़े नेता किस हद तक जा सकते हैं, जबकि ऐसी कोई घटना घटित ही नहीं
हुयी है। उन्हाेने कहा कि हमारी सरकार माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सहित बस्तर के विकास के लिए दृढसंकल्पित हैं ।
वहीं मंत्री केदार कश्यप के द्वारा छत्तीसगढ के साथ ही बस्तर के विकास के
लिए किए जा रहे कार्य से कांग्रेस परेशान है, जनता से जुडे मुद्दे
कांग्रेस के पास बचे ही नही हैं। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस काे
बस्तर की जनता जान चुकी है।