Uncategorized

मंत्री केदार की प्रेस वार्ता

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास )बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में बुधवार को भाजपा बस्तर जिला कार्यालय में वन मंत्री और बीजेपी जगदलपुर नगरीय निकाय चुनाव संचालक केदार कश्यप ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने अटल संकल्प पत्र में नगरीय निकाय के लिए घोषणा पत्र के तहत निकाय में सरकार बनने के बाद नगर में किए जाने अपने विकास कार्यों और वादों के विषय में जानकारी दी। जिसमें प्रमुख रूप से नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाने और उन्हें पट्टा देने के साथ ही, सभी पट्टा धारकों को भू- स्वामी प्रधानमंत्री आवास देने की जानकारी मंत्री केदार कश्यप ने कही।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हम रुके हुए पीएम आवास-शहरी परियोजनाओं को, और वर्तमान में स्वीकृत हुए 3 लाख घरों को तेजी से पूरा करेंगे। इसके साथ ही, जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते है, उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी। केदार कश्यप ने बताया कि अटल संकल्प पत्र में महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25% की विशेष छूट और प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10% की विशेष छूट प्रदान करने की घोषणा भी की गई है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हम प्रत्येक नगर निगम में ‘महापौर सम्मान निधि’ की स्थापना करेंगे, जिसके तहत यू.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा (मैंस) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। हम प्रत्येक नगर निकाय के व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करेंगे यह प्रावधान भी भाजपा ने अटल संकल्प पत्र में की गई है!
Back to top button