मंडी सब इंस्पेक्टर अवैध वसूली के कार्यों में लिप्त आखिर कब होगी कार्यवाही
सतीश गौतम जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठको को यह बताना चाहेंगे की सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगे आबकारी नाका का एक मामला इन दिनों मीडिया के प्रकाश में आया है जहां मंडी सब इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ अधिकारी लगभग 1 वर्ष से उक्त आबकारी नाका में बैठ कर नियम कायदों को ताक रख जमकर अवैध वसूली के कार्यों को अंजाम दे रहा है और अपनी ड्यूटी से बेखबर सोते हुए पाए जाते है ऐसा सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है । इसके अतिरिक्त मीडिया को उक्त अवैध वसूली करते हुए सब इंस्पेक्टर का एक फोटो भी मिला है जो इस बात को दर्शा रहा है। लेकिन मीडिया इस बात की पुष्टि नहीं करती लेकिन प्रश्नचिन्ह तो बनता है ??? शासन के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि उक्त अवैध वसूली कार्यो की बारिकी से अचानक औचक निरीक्षण किया जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी भी हो सके साथ ही अवैध वसूली के कार्यों में लिप्त अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही भी किया जा सकता है ।