भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी की मौत, यूपी के होटल के कमरे में मिला शव

भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. सुभाष चंद्र तिवारी की अचानक मौत से होटल में हड़कंप मच गया  वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में भी डायरेक्टर के निधन की खबर मातम पसर गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही पुलिस
वहीं सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि  महाराष्ट्र के रहने वाले सुभाष अपनी टीम के साथ सोनभद्र के होटल तिरुपति में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रुके हुए थे. लेकिन बुधवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एसपी यशवीर सिंह ने आगे कहा, ” डायरेक्टर की बॉडी पर पर कोई घाव के निशान नहीं मिले हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी. ”

डायरेक्टर की तबियत खराब थी
होटल मालिक प्रणव देव पाण्डेय ने बताया कि 11 मई से होटल के सभी कमरे बुक किए गए थे. मंगलवार को फिल्म डायरेक्टर की तबियत कुछ खराब थी. उन्होंने नर्सिंग होम में जाकर दवा भी ली थी. फिल्म की लीड स्टारकार्स को विदा करने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए थे. बुधवार की सुबह कमरा नहीं खुलने पर फौरन को पुलिस को बुलाया गया.  किसी तरह दरवाजा  खोलकर देखा गया तो डायरेक्टर सुभाष चन्द्र तिवारी बेड पर सोए पाए गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *