Chhattisgarh

भूविस्थापीत ग्राम सोनपुरी में चांवल गोदाम हेतु भवन निर्माण का किया गया भूमिपूजन..

ओमकार यादव

भूविस्थापीत ग्राम सोनपुरी में चांवल गोदाम हेतु भवन निर्माण का किया गया भूमिपूजन..

Inn 24 news

 

कोरबा – जिले के कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत पाली पंचायत ग्राम सोनपुरी में आज शुक्रवार के दिन सरपंच रमसिल्ला संतलाल कंवर, जिला पंचायत सभापति विनोद यादव,उपसरपंच बलराम यादव ने चावल गोदाम के लिए भूमि पूजन किया गया। इससे पूर्व पाली पंचायत मे चावल का वितरण किया जाता है। अब सोमपुरी में नया सोसाइटी भवन बनने के बाद ग्राम सोनपुरी में चावल वितरण किया जाएगा। इस भूमिपुजन कार्यक्रम में ग्राम पंच मुनि पटेल,संतोषी बाई,गायत्री देवी,पूर्णिमा बाई शंकर यादव प्यारे लाल यादव ओमकार यादव जयपाल यादव बी एम तंवर सहित गणमान्य नागरिक जन शामिल हुए।