AAj Tak Ki khabar

भूविस्थापितों ने कुसमुंडा जीएम कार्यालय में घुस कर किया कब्जा, कार्यालय परिसर में ही सैकडों भूविस्थापितों खाया खाना….. 

भूविस्थापितों ने कुसमुंडा जीएम कार्यालय में घुस कर किया कब्जा, कार्यालय परिसर में ही सैकडों भूविस्थापितों खाया खाना…..

Add
Add

कोरबा – छत्तीसगढ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में प्रत्येक खातेदार को रोजगार मिले इस मांग पर कुसमुंडा जीएम कार्यालय में भू विस्थापितों ने आज सोमवार की सुबह से कब्जा कर लिया,कार्यालय के प्रवेश द्वार से अंदर आए सैकड़ों भूविस्थापितों ने जीएम कार्यालय के अंदर कमरों के सामने गली में पंगत लगाकर भोजन किया।

MP Holiday In 22 January: मध्यप्रदेश सरकार 22 जनवरी को घोषित करेंगी अवकाश, मिलेंगी 3 दिन की छुट्टी जानिए पूरी डिटेल

इस अवसर कर किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की इस बार भू विस्थापित आर पार की लड़ाई की तैयारी कर के आए है प्रत्येक खातेदार को रोजगार मिलने तक भू विस्थापित कार्यालय के अंदर बैठे रहेंगे। भू विस्थापितो के इस तरह प्रदर्शन से हड़कम्प मच गई है। प्रबंधन के अधिकारी आंदोलन कारियो को  समझाने का प्रयास कर रहे हैं,वहीं मौके पर कुसमुंडा पुलिस भी मोर्चा सम्हाले हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *