Chhattisgarh

भूविस्तापितो ने फूंका विधायक का पुतला

प्रेस विज्ञप्ति

कोरबा – जिले के भूविस्थापित अपनी रोजगार मुआवजा , पुनर्वास , वैकल्पिक रोजगार सुविधा , प्रदूषण , सड़क , पेयजल निस्तार एवं अन्य गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं । भूविस्थापितो का आराेप है कि , क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि केवल शासन के योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन तक ही सीमित रह गए हैं । भुविस्थापितों की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है । भूविस्थापित अपनी अधिकार की लड़ाई स्वयं लड़ रहे हैं । जिसके कारण लोगो में क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कवंर के खिलाफ भारी नाराजगी व्याप्त है । विधानसभा का अधिकांश क्षेत्र खदानों से घिरा हुआ है । जिसमें एसईसीएल कोरबा , गेवरा , दीपका , एवं कुसमुंडा क्षेत्र सम्मिलित है । खदान क्षेत्र की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है । जमीन देने वाले भूमिपुत्र रोजगार के लिए प्रयास करते-करते उम्र दराज हो गए हैं , फिर भी रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है । ब्यापक असंतोष के फलस्वरुप आज भूविस्थापित एकजुट होकर क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया । भूविस्थापितों का आरोप है कि, राष्ट्रहित में अपनी पुरखों की जमीन उत्खनन हेतु देने वाले भूमि पुत्रों की दुर्दशा के लिए विधायक पुरुषोत्तम कंवर जिम्मेदार हैं । उनकी निस्कृयता के कारण ही आज भुविस्थापित दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं । कुसमुंडा गेवरा बस्ती हनुमान चौक के पास सैकड़ो भुविस्थापित ने विरोध स्वरूप आज विधायक पुरुषोत्तम कंवर का पुतला दहन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *