जगदलपुर – inn24 वन मंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा के ईडी गिरफ्तारी पर कहा , असली गुनाहगार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है , तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार को घेरते हुए कहा कि कवासी लखमा तो मात्र प्यादे है ,असली चेहरा तो भूपेश बघेल और उनके करीबी है, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को लुटा है और लुट का पैसा गांधी नेहरू परिवार को पहुंचाया है , वन मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पूर्व तत्कालीन भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने छग की धन संपदा को दोहन कर उसको लूटने का काम किया , कवासी लखमा मात्र मोहरे के रूप में रहे हैं ,असली चेहरा तो भूपेश बघेल है ज्यों ज्यों जांच आगे बढ़ेगी भ्रष्टाचार की परतें खुलेंगी । पूर्व सरकार के कई करीबी तो अभी जेल मे है, और जो बचे है वे भी जल्द जेल की सलाखों में होंगे । पूर्व मुख्यमंत्री के काले कारनामे जनता के सामने उजागर होंगे ।