भूतेश्वर मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा पाठ
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)मकर संक्रांति के मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजन किया गया। खासकर प्रवीर वार्ड स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर के भूतेश्वर मंदिर में गोवर्धन मठ पूरी पीठ पीठाधीश्वर श्रीमज्ज जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्लानंद सरस्वती जी के आदित्य और आनंदवाहिनी बस्तर संगठन के बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और पुरुष कर्मकर्ताओ के साथ युवक-युवती और शहर के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया। आदित्यवाहिनी के जिलाध्यक्ष योगेश ठाकुर और आनंदवाहिनी के जिलाध्यक्ष गीता शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू किया गया था,और इसका समापन देर शाम को हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं को खिचड़ी और अन्य प्रसाद खिलाया गया।
Also Read:- Oneplus पर कयामत बन भारत आया 50MP कैमरा क्वालिटी और 5000mAH बैटरी के साथ Redmi का 13C 5G फ़ोन जिसकी कीमत होगी मात्र इतनी
भूतेश्वर मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा पाठ
मंदिर के आचार्य पुजारी रोमित राज त्रिपाठी व पंडित चंदन तिवारी ने बताया कि हनुमान चालीसा का धार्मिक आयोजन को ध्यान में रखते भगवन भूतेश्वर महाकालल का विशेष श्रृंगार किया गया। गौरतलब हे कि बस्तर जिले में इस मंदिर का विशेष स्थान पर सावन में यहां पर हर दिन शिव का विशेष श्रृंगार किया जाता है। लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी पंडित किशोर तिवारी के मुताबिक हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष पूजन और धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है। जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा में सम्मलित होते है। मकर संक्रांति के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ततपश्चात भगवान को को खीर,तिल का लड्डू, और खिचड़ी का भोग अर्पण कर श्रधालुओ को दिया गया।
Also Reads:- दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा Realme 12 और 12 Pro+ 5G स्मार्टफोंस बेहतरीन फीचर्स और फैंटास्टिक लुक के आगे Oppo Vivo भी नहीं है लाइन में