भिलाई बाजार में आज दशहरा उत्सव, शिवानी वैष्णव का रंगारंग कार्यक्रम..
कोरबा – जिले के हरदी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलाई बाजार में आज सोमवार को रावण दहन का कार्यक्रम किया जावेगा। इस अवसर पर संध्या में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका शिवानी वैष्णव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक दुर्गा समिती पुजा ग्राम पंचायत भिलाई बाजार के द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें यहां होने वाले दुर्गा पूजा में हर वर्ष छत्तीसगढ़ के नये सितारे नजर आते है। इस बार छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका शिवानी वैष्णव के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति किया जायगा । जिसमे समस्त भिलाई बाजार ग्राम वासी विशेष सहयोग रहेगा। समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं के कार्यक्रम को देखने की प्रयाप्त व्यस्था की गई है।