
जगदलपुर inn24 उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (नासे) के नेतृत्व में दिनांक 30/07/2023 को पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति काला रंग के वाहन क्रमांक CG17KW9649 मे उडीसा राज्य से अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री हेतु जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा है कि सुचना पर थाना नगरनार के सामने पहुंचकर नाकाबंदी कर काला रंग का Hyundai i20 कार क्रमांक क्रमांक CG17KW9649 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर पकड़े जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम क्षितीज कुमार खत्री पिता हिरालाल खत्री उम्र 22 वर्ष जाति मारवाड़ी निवासी गायत्री नगर कालोनी चित्रकोट रोड दलपत सागर बार्ड थाना कोतवाली जगलदलपुर का रहने वाले बताया जिसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब (1) 24 नग KINGFISHER ULTRA MAX केन बीयर प्रति केन 500 ml किमती 100 रूपये (2) 01 नग Heinekench 850 ml किंमती 200 रू. (3) 02 नग 100 PIPERS DELUXE BLENDED SCOTCH WHISKY प्रति बोतल 750 ml किमती 1960 रुपये कुल जुमला अंग्रेजी शराब 14 लीटर 150 मि.ली. कुल किमती 7900 रूपये (4) एक पुरानी काला रंग का Hyundai i20 कार क्रमांक CGI7KW9649 किमती 600000 रूपये (5) एक पुरानी इस्तेमाली SAMSUNG S23 अल्ट्रा एन्ड्राइड मोबाईल जिसमे जियो का 9755322886 लगा है किमती 90000 / – (6) नगदी रकम 2700/- रुपये को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 131 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुरी), सउनि सुदर्शन दुबे, प्र.आर. 155 अहिलेश नाग, स.आर. 5140 विरेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।