भारीवाहनों के लिए सर्वमंगला नहर मार्ग हुआ बंद, एसडीएम के आदेश के बाद सड़क के दोनो ओर गढ़ाए गए लोहे के खंबे…….

कोरबाजिलें के सर्वमंगला नहर मार्ग पर मां सर्वमंगला मंदिर के पीछे लगभग १०० मीटर की दूरी पर नहर और सड़क को काटकर उरगा की ओर से कुसमुंडा जाने रेल लाइन बिछाने के लिए ब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों को कोरबा आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है जो वर्तमान में भारी वाहनों के चलने से बेहद जर्जर हो चुकी हैं, इस सड़क पर चलने वालें आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन को पत्र लिखकर उन्हें होने वाली समस्या से अवगत कराया था,बावजूद उसके माह दर माह बीतने पर समस्याओं पर कोई ध्यान नही दिया गया, जिस वजह से समस्या और विकराल हो गई, आलम यह हुआ की भारी वाहन वैकल्पिक मार्ग पर फिसलने लगें, फसने लगे, ऐसे में हल्के वाहनों का मार्ग अनेकों बार अवरुद्ध होने लगा, बड़ी दुर्घटना की भी आशंका होने लगी, जिस वजह से ग्रामीणों ने बीते सोमवार को जाम लगने वाले स्थान पर खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अगले दिन आनन फानन में एसडीएम की ग्रामीणों के साथ बैठक हुई जिसमें यह निर्णय हुआ की सर्वमंगला चौक से भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी जावेगी, SECL कुसमुंडा प्रबंधन को सर्वमंगला चौक और जोड़ा पुल पर रेलिंग लगाने निर्देशित किया गया है। साथ ही जर्जर हो चुके वैकल्पिक सड़क को सुधारने ठेका कंपनी को कहा गया है। अब कोयला लदान के लिए भारी वाहनों को कुसमुंडा खदान के ४ नंबर बैरियर आने जाने के लिए उरगा की ओर से कनवेरी होते हुए आवागमन करना होगा। वहीं अब इसके बाद सर्वमंगला चौक पर भारी वाहनों का रुकना भी बंद हो जाएगा,आपको बता दें सर्वमंगला मार्ग से जाने के लिए सर्वमंगला चौक पर भारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता था जिस वजह से हल्के वाहन प्रतिदिन जाम में फंसा करते थे । निश्चित रूप से प्रशासन के द्वारा उठाए इस कदम से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी । वहीं यह भी कहना गलत नही होगा की क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों ने इस विकराल समस्या को उठाया और तब जाकर प्रशासन की नींद खुली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *