भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
– गाइड ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी –— बिलासपुर। भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ बिलासपुर द्वारा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सी. एल. चन्द्राकर, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड बीना यादव आदि ने गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया एवं देश के शहीदों के सम्मान में दो मिनट मौन श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अरविंद कौशिक, स्काउटर शत्रुहन सूर्यवंशी, राजेंद्र कौशिक, डॉ. प्रदीप निर्णेजक ,नवीन यादव, महेंद्र बाबू टंडन,सूर्यकांत खूंटे गाइडर पुष्पा शर्मा किरण बाला पांडेय, डॉ. भारती दुबे, रत्ना कश्यप, रागिनी चौधरी, रश्मि तिवारी, अपर्णा सारखेल, कौशिल्या साहू, निधि कश्यप, आरती आनंद, रेखा विजयन रोवर देवेंद्र देवांगन, यशवंत देवांगन, तुषार विश्वकर्मा रेंजर ध्वनि हूमने सहित विभिन्न स्कूलों के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित रहे।