
जांजगीर चांपा -शिविर का शुभारम्भ शाम 5 बजे जि.पं.सभापति एवं भाजपा नेता गगन जयपुरिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया I विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष रथबाई जायसवाल,महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी मनीषा गोपाल , महामंत्री चमेली साहू , कोषाध्यक्ष प्रतिमा साहू , मिडिया प्रभारी चन्द्रकिरण सोनी उपस्थित थे I सर्वप्रथम माँ सरस्वती और भारत माता के तैल चित्र पर दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर योग शिविर का शुभारम्भ किया गया I उसके बाद सभी ने योग के प्रति अपने – अपने विचार साझा किये . उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है I साथ ही साथ उससे हमारे मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है I मनुष्य के जीवन जीने की शैली में सुधार होता है I निराशा और तनाव से मुक्ति मिलती है I कार्य को सुचारू रूप से करने की रूचि उत्पन्न होती है यदि हमारे जीवन में कोई गलत आदत है तो उससे त्याग करने में योग से मदद मिलती है I अब योग केवल भारत के भौगोलिक सीमा के बंधनों में ही नहीं बंधा है योग ने पुरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है I योग शिविर 2/06/23 से 5/06/23 तक चला I शिविर में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 7 बजे तक योग सिखाया गया I शिविर मे 70 लोगो ने शामिल होकर अनुलोम- विलोम, कपालभाती जैसे प्राणायाम के महत्वपूर्ण आसनो का अभ्यास किया I समापन 5/06/23 को सुबह 7 बजे गगन जयपुरिया के मुख्य आतिथ्य में ही किया गया I समापन कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी जया मिश्रा, जीतेन्द्र डडसेना , नानक साहू , गोपाल एवं बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी I आयोजन में नरेंद्र जायसवाल की विशेष भूमिका रही I