Chhattisgarh

 भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का त्रि दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन केरल प्रान्त के कासरगोड में हुआ संपन्न 

 


जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49( 6 ) पेंशनरों के महंगाई राहत को वृद्धि करने के मार्ग में एक बहुत बड़ा रोड़ा है ।इतने दिनों की बात कुछ और थी किंतु अब डबल इंजन की सरकार है यह बहुत ही उपयुक्त समय है अतः संगठन को इस धारा को विलोपित कराने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना चाहिए ।
उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के दौरान बस्तर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने कही । प्रेस को जारी बयान में श्री ताटी ने कहा कि विगत 23 साल से छ गढ़ एवम म प्र के पेंशनर इस धारा से पीड़ित हैं अब इसे विलोपित कराना अत्यंत आवश्यक हो गया है । केरल प्रांत के कासरगोड में 28 से30 जनवरी तक भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था जो आज सफलता पूर्वक संपन्न हो गया । उक्त अधिवेशन में बस्तर संभाग से भी कुल 23पेंशनर्स सम्मिलित होकर अधिवेशन की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किए । इस अवसर पर श्री ताटी ने नियमित कर्मचारियों की भांति पेंशनरों की भी आकस्मिक निधन होने पर पचास हजार रुपए अनुग्रह राशि प्रदान करने एवम पेंशनरों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने अथवा प्रति माह मेडिकल भत्ता के रूप में 2000/_ पेंशन के साथ प्रदाय करने की मांग शासन से की ।

प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आर एन ताटी, ओ पी भट्ट , अनूप कुर्रे , शिव प्रताप सिंह ठाकुर , पी एस ठाकुर , टी आर साहू ,दिनेश कुमार सतमन,मीता मुखर्जी , जयमनी ठाकुर ,बसंत कुमार गुप्ता ,महेंद्र शर्मा ,गंगाराम साहू ,राधिका प्रसाद ,भारत राम मंडावी ,शिशुपाल सलाम ,नारद सिंह कोर्राम ,सुरेंद्र सिंह ठाकुर ,सुखदेव कोडोपी ,सत्तेसिंह कुंजाम , गेंद सिंह नेताम ,जगमोहन राम बेद एवम नारायण राम नेताम शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *