भाटिया फ्यूल्स, रास डांडिया में इसबार बॉलीवुड अभिनेत्रियो के साथ नवरात्रि पर्व में 6,7 एवं 8 अक्टुबर तीन दिनों तक करेंगे रास डांडिया
बिलासपुर -: नवरात्रि आते ही पूरे देश में माता रानी की अलग ही चमक दिखाई देती है जिस पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में माता रानी का जगराता डांडिया आदि कार्यक्रमों के रूप में आयोजन किया जाता है इसमें विशेष रूप से बिलासपुर की पहचान बनाने वाला कार्यक्रम शहर के सबसे बड़े इवेंट रास डांडिया का आनंद लेने काफी भीड़ उमड़ती है। रास डांडिया के दौरान इवेंट की टीम सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही लोगों की हर जरूरत का पूरा ध्यान रखती है। यही कारण है की लोग यहां सुरक्षित ढंग से अपने परिवार के साथ रास डांडिया का लुफ्त उठाते है। नवरात्र में अगर रास डांडिया का नाम न आए तो लोगों को डांडिया इवेंट फीका लगता है वही शहरवासियों की मांग पर 7 सालों से रास डांडिया का भव्य आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 / 7 और 8 अक्टूबर तारीख को होगा रास डांडिया का इवेंट
भाटिया फ्यूल्स के द्वारा नवरात्रि पर हर साल की तरह इस बार भी फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी खेल मैदान में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मेगा रास डांडिया इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस बार मेगा रास डांडिया में मैंने प्यार किया फिल्म फेम की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री एवं टीवी कलाकार मनारा चोपड़ा भी शहर वासियों के साथ रास डांडिया खेलेंगी। भाग्यश्री व मनारा पहली बार रास डांडिया में शामिल होने बिलासपुर आ रही हैं। भाटिया फ्यूल्स के मेगा रास डांडिया का शहर के लोगों को हर साल इंतजार रहता है। और प्रत्येक वर्ष नवरात्रि पर्व पर प्रदेश के सबसे बड़े इवेंट मेगा रास डांडिया में देश के प्रख्यात टीवी कलाकार एवं फिल्म अभिनेत्री, कलाकार फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी खेल मैदान में शिरकत करते हैं ।
- नवरात्रि पर्व में 6- 7 एवं 8 अक्टूबर को फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में शहर के युवा, युवतियों एवं परिवार के सदस्य रास डांडिया में शामिल होंगे तथा बॉलीवुड अभिनेत्रियो के साथ नवरात्रि पर्व में तीन दिनों तक रास डांडिया करेंगे। भाटिया फ्यूल्स, रास डांडिया में इस बार नवरात्रि पर्व में रास डांडिया में सलमान खान के साथ अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया, देश की मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री बिलासपुर आ रहीं हैं। फिल्म कलाकार भाग्यश्री के अलावा, फिल्म अभिनेत्री एवं बिग बॉस की रनर अप एवं टीवी कलाकार, मनारा चोपड़ा नवरात्रि पर्व में इस बार फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी खेल मैदान में शहर वासियों के साथ एक पारिवारिक माहौल में रास डांडिया करेंगी। यह दोनों कलाकार पहली बार शहर आ रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्रि पर्व में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मेगा इवेंट रास डांडिया में शहर वासियों के साथ एक पारिवारिक माहौल में सब मिलकर शहर वासियों के साथ गरबा करेंगे। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में नवरात्रि पर्व में रास डांडिया की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। यहां पर विशाल पंडाल एवं मंच बनाया जा रहा है। आकर्षक विद्युत सजावट भी की जाएगी। नवरात्रि के पहले ही रास डांडिया में शामिल होने युवाओं महिलाओं तथा परिवार के सदस्यों को यहां प्रदेश एवं देश के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर के द्वारा डांडिया का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पिछले 7 साल से आयोजित होने वाले रास डांडिया में देश के जाने-माने टीवी कलाकार एवं फिल्म अभिनेत्रियां, मशहूर सिंगर भी शामिल होते हैं।