भाटापारा : ग्राम पंचायत मोहभट्ठा में ग्रामीणों का “रामा मेटल स्पंज आयरन फैक्ट्री” के खिलाफ विरोध, समर्थन में आये आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान कहा किसी भी कीमत में नही होने देंगे स्थापित

ग्राम पंचायत मोहभट्ठा के समस्त ग्रामीण “रामा मेटल स्पंज आयरन फैक्ट्री” खोलने के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। उनकी मांगों को पूरा करवाने आजाद जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान ग्राम मोहभट्ठा पहुँच कर ग्रामीणों के अधिकारों के लिए हुंकार भरी और कहा कि किसी भी स्थिति में फैक्ट्री नही खुलने देंगे जिसे सम्पूर्ण मोहभट्ठा के ग्राम वासियों ने समर्थन दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि रामा स्पंज आयरन फैक्ट्री खोलने से गाँव की समस्त उपजाऊ जमीन नष्ट हो जाएगी, वाटर लेबल पूरा नीचे चला जायेगा, कृषि भूमि नष्ट होने से गाँव के कृषक बेरोजगार हो जाएंगे, प्रदूषण बढ़ेगा और तरह तरह की परेशानियां शुरू हो जाएगी।

जिस स्थान पर रामा स्पंज आयरन फैक्ट्री खोली जानी है वहाँ से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ही स्वामी आत्मानंद शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल है जिस से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी घातक प्रभाव पड़ेगा और इस फैक्ट्री के चालू होने से NGT के नियमों का उल्लंघन भी होगा।

मोहभट्ठा के ग्रामीणों का यह भी कहना है कि रामा स्पंज फैक्ट्री किसी बड़े रसूखदार राजनेता की कम्पनी है जिसे स्थापित करने के लिए गाँव वालों को तरह तरह से प्रलोभन देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए जनसुनवाई भी रखी गई थी जिसका ग्रामपंचायत मोहभट्ठा के ग्रामीणों ने खुल कर विरोध कर दिया था।

1 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ग्राम सुमा, भाटापारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आये थे, तब मोहभट्ठा के ग्रामीण मुख्यमंत्री से भेट मुलाकात कार्यक्रम में अपनी परेशानियों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को देने जा रहे थे तब प्रशासन के द्वारा पूरे गाँव वालों को गाँव के बॉर्डर पर ही रोक दिया गया था जिस से पूरे ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि रामा स्पंज फैक्ट्री खोलने के लिए एक तरफ रसूखदार राजनेता है तो दूसरी तरफ फैक्ट्री खुलने से रोकने के लिए भोले भाले ग्रामीण अपने भविष्य व स्वास्थ्य के लिए लड़ रहे हैं इस परिस्थिति में किसकी माँग पूरी होगी। जीत ग्रामीणों की होती है या ताकतवर नेता की।

रामा फैक्ट्री खुलने से रोकने के लिए ग्राम पंचायत मोहभट्ठा के जागरूक ग्रामीण श्रीमती गायत्री वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा वर्मा, श्रीमती कीर्ति निषाद, कुमारी चंचल वर्मा, श्रीमती सविता वर्मा, श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती चंद्रकला साहू, श्रीमती मधु वर्मा, श्रीमती हेमिन वर्मा, श्रीमती जामबाई सेन, श्रीमती रेशमी वर्मा, श्रीमती यशोदा वर्मा, श्रीमती केमिन बंजारे, श्रीमती गीता महिलांगे, श्रीमती संतोषी विश्वकर्मा, श्रीमती गिरिजा सेन, संतराम निषाद गुरुजी, ईश्वर साहू, प्रमोद निषाद, भीखम वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, प्रहलाद वर्मा, बलि राम वर्मा, राकेश साहू, हेम लाल साहू, कमलेश निषाद, कमल बंजारे, सूर्या टण्डन, भागवत बंजारे, दिनेश साहू, महेंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा, अमरूपाल, भगवानी ध्रुव, प्रकाश ध्रुव, अश्वनी ध्रुव, यशवंत ध्रुव, शैलेश ध्रुव, खेलावन यदु, रामनाथ यदु, विनोद यदु, चांदनी यदु और समस्त ग्रामवासी मोहभट्ठा शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *