
भाजपा स्वच्छता विभाग ने स्वच्छता मे किया श्रमदान दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण एवं शहीद स्मारक सहित पूरे क्षेत्र की सफाई.
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)– भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान का आव्हान 2 अक्टूबर गांधी जयंती से एक दिन पूर्व 1 घंटे श्रमदान कर मनाया जाने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर की गई थी।राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता विभाग द्वारा रविवार को दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण एवं शहीद स्मारक मे स्वच्छता ही सेवा श्रमदान का कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी द्वारा श्रमदान मे अपनी सहभागीता निभाई।
महामंत्री संगठन झारखंड कर्मवीर ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान संकल्प की दिशा में पूरा देश स्वच्छता को लेकर सजक प्रहरी की तरह कार्य कर रहे हैं।
पूर्व महामंत्री किरण देव ने कहा लोगो मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए यह अभियान चलाया गया ।
दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण, शहीद स्मारक के आस पास के क्षेत्र की सफाई कर स्वच्छता अभियान का यह कार्य आमजन मे जागरुकता लाने का अच्छा प्रयास है। इस स्वच्छता अभियान में योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह, मनोहर दत्त तिवारी, आर्यद्र सिंह आर्य, संग्राम सिंह राणा,राजा यादव, संतोष त्रिपाठी,बी. जयराम,विक्रम सिंह यादव,मनोज पाणिग्रही, सतीश बाजपेई, प्रकाश झा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित है।