Chhattisgarh

भाजपा सरकार की दुर्भावना व बदले की कार्यवाही प्रारंभ-लखेश्वर बघेल

जगदलपुर  inn24 ( रविंद्र दास) वर्तमान सहित तीन बार के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जनप्रतिनिधि को बंगले से बेदखली की कार्रवाई विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85 बस्तर से तीन बार लगातार विधायक बने लखेश्वर बघेल जिन्हें सिविल सर्जन बंगला एसबी आई, मेन ब्राँच के बाजु में जगदलपुर आबंटित था , जिसे केदार कश्यप मंत्री वन एवं जल संसाधन विभाग को आबंटित कर  लखेश्वर बघेल विधायक को केदार कश्यप को पूर्व आबंटित बंगला जंहा वे अब तक रह रहे थे वृन्दावन कॉलोनी को आबंटित कर दिया गया हैं, नवगठित भाजपा सरकार के सतारुढ़ होने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर जिस प्रकार से बदले की कार्यवाही की जा रही हैं इसे आमजनता को जरूर वाकिफ होना चाहिए,,बघेल ने कहा की पूर्ववर्ती सरकार ज़ब कांग्रेस पार्टी की थी तब केदार कश्यप जी के भुतपूर्वक विधायक के रुप में रहते हुए भी बंगला आबंटित किया गया था हमारी पार्टी ने कभी आपत्ति दर्ज नहीं की ऐसे ही प्रदेश स्तर पर कई ऐसे भुतपूर्वक विधायक व मंत्री रहे जो उन बंगलो की पात्रता ही नहीं रखते थे लेकिन वह खाली नहीं किया गया और वें उसमें निरंतर ही काबिज रहे हमारी सरकार ने कभी ऐसे बदले की कार्यवाही नहीं की और हद तो तब हो गई ज़ब आज दिनांक 02/02/2024 को तहसीलदार जगदलपुर ने अपने हस्ताक्षरयूक्त बेदखली आदेश जारी कर 03/02/2024 को कब्जा में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत करने का फरमान जारी कर दिया,,बघेल ने कहा की एक सम्मानीय जनप्रतिनिधि के साथ भाजपा सरकार में बैठे लोगों के इशारे पर किये जा रहे इस प्रकार की दुर्भावना व बदले की कार्यवाही को वें राज्य स्तर तथा विधानसभा के सदन पटल में पुरजोर विरोध के साथ रखेंगे भाजपा सरकार बताये की क्या यही मोदी का कमेटमेन्ट , की विपक्षी पार्टीयों के जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया जा रहा व उनके साथ दबाव की राजनीति की जा रही हैं एक आदिवासी जनप्रतिनिधि को प्रताड़ित किया जा रहा ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *