भाजपा सदस्यता अभियान : डिप्टी CM साव ने दिनभर लोरमी के गलियों में किया दौरा, कहा- क्षेत्र का विकास हो रहा सायं सायं, सदस्य भी बन रहे सायं सायं
लोरमी। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को भाजपा सदस्यता अभियान-2024 के अंतर्गत लोरमी विधानसभा के 10 गांवों का सघन दौरा किया। इन गांवों में वे गली-गली घूमकर सैकड़ों ग्रामीणों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। डिप्टी सीएम साव ने दौरे के दौरान गांवों में करीब 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री साव ने ग्रामीणों से कहा कि नवरात्रि त्योहार में और दशहरा के पहले अपने परिवारजनों से मिलने आया हूं, आपका हालचाल जानने आया हूं। मां भगवती से प्रार्थना है कि आपके परिवार को तरक्की और सुख समृद्धि प्रदान करे। उपमुख्यमंत्री साव ने लोगों से आग्रह किया कि, देश और प्रदेश के विकास के लिए, सशक्त और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए भाजपा को मजबूत बनाए। भाजपा परिवार का हिस्सा बने।
इन गांवों का किया सघन दौरा
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने देवरहट मंडल के रवेली, सेम्हरापारा, खेकतरा, कौहाबांधा, हड़गांव (सोनपुर), औराबांधा, छिरहुट्टी, बैगाकापा, नारायणपुर व बिजराकापा (कला) और लोरमी का संघन दौरा किया।
विकास कार्यों की घोषणा की
उप मुख्यमंत्री साव ने ग्राम रवेली में सीसी रोड के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। वहीं मनियारी नदी में गांव के लिए पुल बनाने का वादा किया। प्रकिया अंतिम चरण में है। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर महामाया मंदिर में बाउंड्री करने, नल कूप खनन कराने का वादा किया।
सेम्हरापारा में सीसी रोड के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की है।
खेकतरा में ज्योति कलश के भवन के लिए 5 लाख रूपए देने का वादा किया। कौहाबांधा में महामाया मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
डिप्टी सीएम श्री साव ने हड़गांव (सोनपुर) में दो सीसी रोड बनाने के लिए 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की। औराबांधा में 5-5 लाख के दो सीसी रोड और 10 लाख रुपए सामुदायिक भवन के लिए घोषणा की।
छिरहुट्टी में शेड निर्माण के लिए 10 रुपए, बैगाकापा में सीसी रोड बनाने 6 लाख, नारायणपुर फूल सिंह के घर से मानस मंच तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए और बिजराकापा (कला) में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए व आदिवासी समाज को सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया।