जगदलपुर inn24..प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर विजय संकल्प महारैली में भाजपा के बिलासपुर संभाग प्रभारी व पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण देव केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बस्तर की समस्याओं से अवगत कराई,भाजपा नेता किरण देव ने बस्तर की समस्याओं के संबंध में परिवहन मंत्री को अवगत कराते हुए सड़कों के विस्तारीकरण पर चर्चा की,राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है विधायक पद के प्रबल दावेदारों में एक किरण देव का नाम सर्वप्रथम है!
यदि भाजपा किरण देव को बतौर प्रत्याशी चुनावी रण में उतारती है तो निश्चित ही भाजपा को फायदा मिल सकता है ,उनकी साफ स्वच्छ निर्विवाद छवि महापौर के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को जगदलपुर क्षेत्र की जनता भली-भांति जानती है, नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी पर उन्हें 30 हजार से अधिक मतों से विजयश्री प्राप्त हुई थी ,कहीं न कहीं उनके कार्यकाल का प्रभाव जनता में अवश्य होगी !शहर सौंदर्यकरण सहित अनेक कार्य जो उनके कार्यकाल में हुए थे, जिसमें मुख्य रूप से शहीद पार्क चौपाटी , गंगा मुंडा तालाब उन्नयन , नालियों का निर्माण ,सीसी रोड का निर्माण स्विमिंग पूल सहित अनेक कार्य उनके कार्यकाल में हुए थे !जिसका फायदा भाजपा ले सकती है!