Chhattisgarh
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने विधायक निधि से नगर निगम को प्रदान किये 10 नये पानी टैंकर ..
निरंतर होंगे जन उपयोगी कार्य, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये संकल्पित अध्यक्ष किरण देव
जगदलपुर inn24( रविंद्र दास )भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने विधायक निधि से जगदलपुर नगर पालिक निगम को 10 नग पानी टैंकर प्रदत्त किया है। विधायक निधि से 10 नग पानी टैंकरों को आज शनिवार को दंतेश्वरी मंदिर के सामने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने विधिवत पूजा अर्चना कर नगर पालिक निगम जगदलपुर को प्रदाय किया। इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू, एमआईसी सदस्य श्री यशवर्धन राव, सुश्री भारती श्रीवास्तव, योगेंद्र पांडे, आलोक अवस्थी, निर्मल पाणिग्रही ,वरिष्ठ पार्षद संजय पांडे, दिगंबर राव, त्रिवेणी रंधारी, ममता पोटाई, नीलम यादव, सुनीता सिंह, आयुक्त श्री हरेश मंडावी उपस्थित रहे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में वैकल्पिक जल प्रदाय के लिये पानी टैंकर की आवश्यकता पड़ती रहती है। कभी कभी अपरिहार्य कारणों से पानी सप्लाई बाधित होने से टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई नगर निगम के द्वारा वार्डों में किया जाता है। मांगलिक कार्यक्रम,सुख दुःख के कार्यो के लिये भी पानी टैंकर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उपयोगी होते हैं। निगम के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा उपरांत विधायक निधि से 10 नग पानी टैंकर दिया जा रहा है। जिससे अब टैंकरों से पानी सप्लाई करने में नगर निगम को सुविधा होगी और शहर की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। श्री देव ने कहा कि पर्याप्त टैंकरों के रहने से कहीं पर पानी की समस्या उत्पन्न होने पर लोगों को समय से टैंकर उपलब्ध हो सकेग। नगर निगम क्षेत्र में जन उपयोगी कार्यों में कोई कमी नहीं आयेगी।आगे भी जनता की सुविधाओं से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता में पूरा किया जायेगा। शहर के योजनाबद्ध विकास के लिये संकल्पित होकर काम किये जा रहे हैं।
इस दौरान पूर्व पार्षद राणा घोष, श्रीनिवास मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव,कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज सहायक अभियंता सोनू साहू, उप अभियंता संजीव एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।