भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजेश पटेल के पत्र पर विधायक ने लिया संज्ञान, डीएवी स्कूल में छात्रों के कक्षावार प्रवेश की मांगी जानकारी.
सतपाल सिंह



कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता व पार्षद प्रत्याशी राजेश पटेल ने डीएवी विद्यालय कुसमुंडा में शैक्षणिक सत्र 2025 में विद्यार्थियों के प्रवेश में अनियमितता, संभावित धांधली एवं अभिभावकों से दुर्व्यवहार को लेकर विद्यालय से विद्यार्थियों की प्रवेश की संपूर्ण जानकारी मांगी थी। इसमें नर्सरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक नव प्रवेशी विद्यार्थियों की जानकारी मांगी गई थी । पार्षद प्रत्याशी राजेश पटेल का कहना था कि अगर विद्यालय प्रबंधन ने सीबीएसई नियमों के तहत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है तो उसकी लिस्ट को विद्यालय परिसर में साझा करने में क्या समस्या है…? जिस प्रकार से केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा द्वारा भी सीबीएसई नियमों के तहत प्रवेश लिया जाता है और उसकी सूची सार्वजनिक तौर पर सूचना पटल पर साझा किया जाता है एवं क्षेत्र की अन्य विद्यालय आत्मानंद द्वारा भी सूची को सार्वजनिक तौर पर साझा किया जाता है तो डीएवी विद्यालय को विद्यार्थियों के प्रवेश की स्थिति साझा करने में इतनी परेशानी क्यों है..? इसका तात्पर्य यह निकलता है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रवेश अत्यंत ही गोपनीय तरीके से हो रहा है जिसमें भ्रष्टाचार की पूर्ण संभावना है। विद्यालय प्राचार्य द्वारा किसी भी जानकारी को साझा करने से मना कर दिया गया था। इसको लेकर पूर्व में राजेश पटेल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने राजेश पटेल के पत्र को संज्ञान में लेकर डीएवी विद्यालय कुसमुंडा से कक्षावार प्रवेश की संपूर्ण जानकारी मांगी है एवं कहा है की जानकारी नहीं देने की स्थिति में राजेश पटेल द्वारा धरना प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रबंधन की जवाबदारी होगा। आपको बता दे बीते दिन राजेश पटेल के नेतृत्व में स्कूल परिसर के सामने प्रिंसिपल का पुतला दहन किया जा चुका है,अब आगे देखना लाजमी होगा की स्कूल प्रबंधन अपने विद्यार्थियों को प्रेवश सूची सार्वजनिक करती है या और कोई नया आंदोलन देखने को मिलेगा।
