Chhattisgarh

भाजपा के मतदाता “आभार एवं अभिनंदन” समारोह से मतदाता नदारद कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखाकर भाजपा बन रही अपने मुंह मियां मिट्ठू -जावेद खान

 

जगदलपुर  inn24 (रविंद्र दास)भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने भाजपा के मतदाता आभार एवं अभिनंदन समारोह को भाजपा द्वारा अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना करार देते हुए कहा इसे जनता के साथ धोखा और छलावा करार दिया है, जावेद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा को नसीहत देते हुए कहा मात्र छः महीने में ही छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता भाजपा और साय सरकार पर विश्वास कर खुद को छला हुआ महसूस कर रही है,आज प्रदेश की जनता की जिंदगी पटरी से उतर चुकी है ना महंगाई कम होने का नाम ले रही ना साय सरकार जनता को राहत देने का काम कर रही है, प्रदेश में छः महिने की भाजपा सरकार में तीन बड़े समाज आदिवासी समाज,सतनामी समाज और मुस्लिम समाज अपने साथ हो रही ज्यादती के खिलाफ सड़कों पर है फिर क्यों भाजपा अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रही है।

जावेद ने कहा एक तरफ चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपाई जनता को मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं दूसरी तरफ विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि करते हैं,एक तरफ 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हैं दूसरी तरफ बिजली कटौती में अग्रणी रहते हैं, प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की बात करते हैं और सरकार बनाते ही जघन्य अपराध करने वालों को संरक्षण देते हैं उनके समर्थन में बयानबाजी करते हैं उन्हें बचाने रैली निकालते हैं,राजधानी रायपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक आज अपराधियों के हौसले बुलंद हैं कही महिलाओं का चीरहरण तो कहीं चाकू की नोक पर लूट-पाट, कहीं आगजनी तो कहीं चाकूबाजी की घटनाएं आम हो चली है,कहीं साय सरकार के आर आई पटवारी बेखौफ कुठाराघात कर रहे हैं तो कहीं माॅब-लिंचिंग जैसी घटनाएं छत्तीसगढ़ को शर्मशार कर रही है और छत्तीसगढ़ छः महिने में ही अपराधगढ़ बन चुका है।
छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के दिखाए अमृत काल के झांसे में आकर आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है,नगर सरकारों में बेजा कब्जा कर नगर निगम से लेकर नगर पंचायतों को हथियाने वाली भाजपा आज शहरों से लेकर कस्बों तक अव्यवस्था और गंदगी फैलाने का कार्य कर रही है।
आज भाजपा को ए सी हाॅल में बैठकर मतदाताओं का आभार एवं अभिनंदन समारोह करने की बजाय आत्मचिंतन शिविर का आयोजन करना चाहिए,उन्हें यह फिक्र करनी चाहिए कि जिस जनता ने उन्हें भरपूर मतदान कर सरकार बनाने का अवसर प्रदान किया आज वो उस जनता को कैसे राहत पहुंचा सकते हैं,उस जनता की कैसे सेवा कर सकते हैं, परंतु भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर यह भी आंकलन नहीं लगा पा रहे जिस मतदाता के लिए वो आभार एवं अभिनंदन समारोह आयोजित कर रहे हैं हैं उसमें मतदाता तो दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहा वहां तो भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही मतदाता बनाकर बैठाया जा रहा है और अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का कार्य भाजपा कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *