भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी ने सड़क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कार्यवाही हेतु कलेक्टर एमसीबी के नाम सौंपा पत्र… जिला एमसीबी मनेंद्रगढ़

जिला एमसीबी मनेंद्रगढ़ से सतीश गौतम की रिपोर्ट

 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा एमसीबी के जिला मीडिया प्रभारी यीशै दास ने एक शिकायत पत्र कलेक्टर एमसीबी के नाम आवक-जावक शाखा में प्रेषित किया है। कि आपके जिले क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत जडहरी जो‌ कि खड़गवां विकास खण्ड के अधीन आता है। जहां मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण होना था।वहीं लिखे गये सूचना पटल के अनुसार उक्त सड़क की राशि करीब 19.90 लाख रुपए की लागत से प्रा.शाला मुख्य मार्ग से बहडोला पारा जडहरी पहुंच मार्ग 255 मीटर बनना था एवं श्री दास द्वारा अपने पत्र में यह भी उल्लेखनीय किया है कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार उक्त सड़क की स्वीकृत राशि भी प्रदान हो‌ चुकी है।वहीं सड़क कार्य भी लिखे गए सूचना पटलनुसार वर्ष 2020 दिन शनिवार को संपन्न होना अंकित किया गया है। बावजूद वर्तमान स्थिति में सड़क वहां पर मौजूद ही नहीं है।जिससे साफ -साफ यह जाहिर होता है कि सड़क राशि का गबन किया गया है।और शासन के पैसों का बंदर बांट करते‌ हुए भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दिया गया है। तत्पश्चात कलेक्टर एमसीबी के‌ नाम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी द्वारा पत्र माध्यम मांग की गई है कि जल्द से जल्द उक्त सड़क की विवेचना करते हुए उसकी राशि की जांच सहित निरीक्षण कर बारिकी से जांच कराना अति आवश्यक हो चुका है।ताकि भ्रष्टाचार में संलिप्त संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही हो सके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता को शासन की योजनाओं का आसानी से लाभ भी मिल सके व‌ शासन से जालसाजी करने वालो पर शासन-प्रशासन का खौफ कायम हो सके। वहीं उक्त कलेक्टर एमसीबी के नाम दिये पत्र माध्यम प्रतिलिपि करते हुए छ.ग शासन ,मान. मुख्यमंत्री,मान.पी.एम. पीओ कार्यालय नई (दिल्ली)मान.महिमहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन,छ.ग महानदी अटल नगर रायपुर, अनुविभागीय दंडाधिकारी (रा0) खड़गवां, मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन सहित अन्य का उक्त ओर ध्यान आकर्षित भी कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *