बड़ेकनेरा मेला 4 अप्रैल को , पंचायत ने किया मेला टेक्स फ्री करने का निर्णय , ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा कनेरा

  • Kondagaon  मिलन राय inn 24 न्यूज़
  • बड़ेकनेर -मेला 4 अप्रैल को , पंचायत ने किया मेला टेक्स फ्री करने का निर्णय , ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा कनेरा के पंच गणेश मानिकपुरी ने पंचायत की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा पारम्परिक वार्षिक मेला मड़ई 4 अप्रैल को होना है , ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा ने मेला में लगने वाले टेक्स फ्री का निर्णय लेकर सभी व्यपारियों छोटे मोटे दुकानदारों को राहत देने का प्रयास किया है , ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के पंच ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के द्वारा मेला में टेक्स फ्री करने से व्यापारियों को तो राहत मिलेगा ही उनके साथ साथ बड़े पैमाने पर सब्जी वाले हंडी वाले बांस के समान बनाकर बेचने वाले , लोहे के औजार बनाकर बेचने हैण्डलूम , हैंडीक्राफ्ट , छोटे छोटे खिलौने के व्यापार करने वाले सभी को जो भी मेला में दुकान लगाएंगे छोटे व्यापारी हो या बड़ा व्यापारी हो सभी को पंचायत के द्वारा टेक्स फ्री निर्णय का लाभ मिलेगा , पंच गणेश मानिकपुरी ने आगे बताया की इस वर्ष चार अप्रैल को पारम्परिक मेला मड़ई का आयोजन किया है जो कि पांच अप्रैल तक दो दिन तक मेला मड़ई का कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा , ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के मेला में बड़ेकनेरा के देवी देवता के साथ साथ विभिन्न ग्रामो से आये देवी देवता के परिक्रमा के साथ बड़ेकनेरा के मेला का शुभारंभ होगा , तथा यह मेला दो दिन तक चलता रहेगा , मेला में रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम दो ओड़िया नाचा का भी कार्यक्रम होना है ,मेला में लगाने वाले दुकानदारों को किसी भी प्रकार का जगह को लेकर कोई समस्या न हो इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है , पंच गणेश मानिकपुरी ने बताया कि मेला में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव या अनहोनी न हो जिसको ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी कोण्डागांव को भी पत्र लिखा गया है ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *