ब्रेकिंग – लापता ठेका कर्मी का कुसमुंडा खदान के मुहाने पर मिला शव,जांच में जुटी पुलिस
ओमकार यादव
ब्रेकिंग – लापता ठेका कर्मी का कुसमुंडा खदान के मुहाने पर मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

कोरबा – जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुरी से बीते शनिवार की रात लगभग 10 बजे कोरबा अस्पताल जाने निकला युवक अस्पताल नहीं पहुंचा,परिजन कई स्थानों पर ढूंढ ढूंढ कर थक गए, जिसके बाद उन्होंने सर्वमंगला चौकी में इसकी सूचना दी थी,जिसका आज देर शाम खदान के मुहाने पर शव मिला है, दरअसल हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत बोईदा निवासी चंद्रशेखर मरार पिता गंगा राम उम्र लगभग 32 वर्ष जो कि कुसमुंडा के नीलकंठ कंपनी में ठेका मजदूर है, अपनी गर्भवती पत्नी के प्रसव हेतु कोरबा के एक अस्पताल आया हुआ था,जहां बच्चा होने के उपरांत वह घूमने के लिए सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुरी आया हुआ था, सोनपुरी में उसके साथी ठेका कर्मी निवास करते है। उनसे मिलने के बाद वह रात 10 बजे कोरबा अस्पताल जाने निकला परंतु वह ना अस्पताल पहुंचा और ना ही अपने घर। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। आसपास अपने परिचितों में काफी ढूंढने के बाद सर्वमंगला पुलिस को सूचना दी गई है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लापता युवक की पतासाजी की जा रही है। इसी दौरान आज रविवार की देर शाम ठेका कर्मी का शव सड़क किनारे खदान के मुहाने पर दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस मौके पर पहुंची। इधर क्षेत्र के ग्रामीण भी एकजुट हो गए। बताया जा रहा है कि ठेका कर्मी बच्चा होने की खुशी में अपने साथियों से मिलने हुए जटराज आया हुआ था,मिलने के कुछ घंटों के बाद वह अपनी बाइक से कोरबा अस्पताल लौट रहा था इसी दौरान जोड़ा पुल से पहले मोड के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे लगभग 5 से 8 फिट ऊंचे टीले को ऊपर चढ़कर नीचे नाली में जा गिरा, चूंकि रात का समय था, अगले लगभग 18 घंटे तक वह उसी घायल अवस्था में वहां पड़ा रहा, शायद समय रहते घटना की जानकारी मिल जाती तो वह बच जाता। आपको बता दें जिस स्थान पर यह घटना हुए है वह खदान से लगी हुई है, खदान में मवेशी अथवा अनाधिकृत प्रवेश रोकने सड़क किनारे बड़ी नाली की खुदाई की गई है, खुदाई के दौरान निकली मिट्टी सड़क किनारे डाली गई थी, जिसकी ऊंचाई लगभग 5 से 8 फीट है। बावजूद इसके बाइक चालक ठेकाकर्मी मोड के पास अनियंत्रित होकर मिट्टी के टीले को पार कर खदान के मुहाने नाली में जा गिरा। आगे खबर अपडेट की जा रही हैं।





